मेट्रो ट्रेन के लेडीज कोच में घुसा व्यक्ति- और फिर महिला के साथ की..

नई दिल्ली। राजधानी के साथ-साथ एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए लाईफ लाईन बन चुकी मेट्रो ट्रेन अपनी लग्जरी सुविधाओं से ज्यादा अब रोजाना होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं को लेकर चर्चित हो रही है। लेडिज कोच में अपनी महिला मित्र के साथ घुसे व्यक्ति को जब विनम्रता के साथ समझाकर पुरुष कोच में जाने के लिए कहा गया तो वह महिलाओं के साथ भिड़ गया। एक महिला के साथ उसकी जमकर तू तू मैं में हुई।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे राजधानी दिल्ली की लाईफ लाईन कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में चढ़ गया था।
जैसे ही कोच के भीतर बैठी अन्य महिलाओं ने उसे अपने बीच घुसा देखा तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए विनम्रता के साथ उससे पुरुष कोच में चले जाने की गुजारिश की। परंतु युवकर ने महिलाओं के साथ अपनी बात को सही साबित करने के लिए बहस करनी शुरू कर दी।
इसी दौरान किसी लड़की ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक पुरुष के साथ बहस कर रही महिला ने पहले विनम्रता के साथ महिला मित्र के संग लेडिज कोच में घुसे व्यक्ति को दूसरे कोच में जाने के लिए कह दिया था।
जिससे वह बुरी तरह से भड़क गया। हालांकि उसकी महिला मित्र ने भी उसे समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की। लेकिन इसके बावजूद वह लगातार महिला से बहस करता ही रहा। इस दौरान अन्य महिलाओं की भी युवक के साथ जमकर तू तू मैं मैं हुई।