ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत- बेटी घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत- बेटी घायल

भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर में बाड़ी-धौलपुर सडक पर आज बजरी से भरी एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसेड़ी के भोलापुरा निवासी होरीलाल (50) अपनी विवाहित बेटी को डॉक्टर को दिखाने के लिए बाइक से अस्पताल जा रहा था। इस दौरान धौलपुर की तरफ से आ रही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में होरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बेटी विमलेश घायल हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विमलेश को इलाज के लिए बाड़ी अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे धौलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। इधर, पुलिस ने मृतक होरीलाल के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

गौरतलब है कि भरतपुर सम्भाग में बेलगाम दौड़ते बजरी माफियाओं के अनियंत्रित वाहन राहगीरो एवं दुपहिया वाहन चालकों का काल बन हर दिन किसी न किसी की मौत का कारण बनते जा रहे है।

epmty
epmty
Top