ठूंस ठूंस कर खिलाया कटहल परांठा-5 गायों की हो गई दर्दनाक मौत

तिरुवनंतपुरम। गौशाला के भीतर पहुंचे व्यक्ति ने कथित तौर पर चारे के स्थान पर मैदे से निर्मित पराठा और कटहल ठूंस ठूंस कर खिला दिया। अधिक खाने की वजह से पांच गाय की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 9 गाय इलाज के लिए एनिमल हॉस्पिटल में भर्ती की गई है।
मिल रही खबरों के मुताबिक हस्बुल्ला नामक व्यक्ति पिछले 20 साल से गाय का पालन कर रहा है। डेरी का कारोबार करने वाले व्यक्ति की गौशाला का राज्य के पशुपालन मंत्री ने दौरा किया है।
जानकारी मिल रही है कि डेयरी कारोबारी हस्बुल्ला ने केरल समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में लोकप्रिय व्यंजन पराठा जो मैदे से बनी एक प्रकार की रोटी है, उसके साथ कटहल को गाय को खिला दिया था।
जानकारी मिल रही है कि ठूंस ठूंस कर पराठा और कटहल खिलाए जाने के बाद गाय अचानक बेहोश होने लगी।
किसान की सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने जब बेहोश हुई गायों की जांच पड़ताल शुरू की तो पांच गायों की मौत हो चुकी थी, जबकि नौ गाय के शरीर में कंपन हो रहा था।
जांच से पता चला है कि पराठा और कटहल अधिक मात्रा में खाने की वजह से गाय का ऐसा हाल हुआ है।
जानकारी मिल रही है कि हाल ही के दिनों में पशुओं के चारे की कीमत बढ़ाने की वजह से हस्बुल्ला ने अपनी गायों को पराठा कटहल और इमली के बीज की भूसी का मिश्रण खिलाना शुरू कर दिया था। जबकि पराठा के लिए एक निश्चित मात्रा निर्धारित की गई थी, लेकिन हस्बुल्ला ने गाय को क्षमता से अधिक पराठा एवं कटहल खिलाना शुरू कर दिया था।
फिलहाल 9 गाय इलाज के लिए एनिमल हॉस्पिटल में भर्ती की गई है।