फर्जी ट्रेडिंग निवेश में 28 लाख की ठगी, छह अरेस्ट, ऐसे खुली पोल

फर्जी ट्रेडिंग निवेश में 28 लाख की ठगी, छह अरेस्ट, ऐसे खुली पोल
  • whatsapp
  • Telegram

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार साइबर ठगी व फर्जी ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट फ्रॉड मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि बस्तर के रहने वाले एक शख्स ने फेसबुक पर डाले गए फर्जी एप का उपयोग कर लिया और उसमें धन निवेश कर दिया। अधिक पैसा कमाने की फिराक में युवक पैसा डालता गया। कुछ समय के लिए उसके अकाउंट में पैसे भी आने लगे थे लेकिन जब बाद में पैसे वापस नही आये तो युवक नगरनार पुलिस से संपर्क कर मामला दर्ज करवाया।

इधर फेसबुक पर विदेश से फर्जी इन्वेस्टमेंट आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इंटरनेशनल इन्वेस्ट एप डाल गया और उस एप के जरिये 28 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। मामले में सायाबर टीम और नगरनार पुलिस की टीम बनाई गई औऱ उन्हें गुजरात भेजा गया जंहा अलग-अलग स्थानों में दबिश देते हुए फर्जीवाड़े में शामिल छह आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

श्री सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का प्रकरण अन्य राज्यों में भी दर्ज है। पकड़े गए गिरोह के कब्जे से आठ मोबाइल, तीन स्वाइप मशीन ,दो स्कैनर व कई पासबुक व क्रेडिट कार्ड को बरामद किया गया है। मामले को लेकर बस्तर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फर्जी एप आईसीआईसीआई बैंक से मिलता हुआ दर्शाया गया था। उस फेसबुक को देश के बाहर बैठे दुबई से संचालन किया जा रहा था जिसके आधार पर बड़ा गिरोह काम कर रहा था और लोगो को फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से ठग करने का काम करता आ रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फर्जी फेसबुक को बस्तर पुलिस ने शिकायत की है। ऐसे कई मामलों को लेकर आने वाले समय में और भी खुलासा किया जाएगा।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top