पुलिस के चंगुल में फंसा 25 हजार रूपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर

पुलिस के चंगुल में फंसा 25 हजार रूपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर

नैनीताल। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश व पुलभट्टा के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी लंबे समय से फरार था।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युसुफ कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा, ऊधमसिंह नगर शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर पुलभट्टा थाना में विभिन्न अभियोगों में सात मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।

पुलभट्टा पुलिस ने 25 दिसंबर को तीन स्मैक तस्कर फईम, वसीम व आसिफ निवासी वार्ड नंबर 18, सिरौलीकला, पुलभट्टा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से स्मैक भी बरामद की थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक की तस्करी युसुफ कुरैशी के लिये करते हैं।

पुलिस की दबिश से पहले आरोपी फरार हो गया था। साथ ही पुलिस से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने आरोपी को कल 31 दिसंबर को वार्ड नंबर 20 सिरौलीकला मेम्बर वाली गली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर मादक द्रव्य अधिनियम, गौ संरक्षण अधिनियम, गैंगस्टर व अन्य मामलों में सात अभियोग दर्ज हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top