शादी को लेकर कचहरी में बखेड़ा- ब्याह रचाने से पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे

शादी को लेकर कचहरी में बखेड़ा- ब्याह रचाने से पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरनगर। अलग-अलग समुदाय के युवक एवं युवती अदालती शादी रचाने के लिए कचहरी में पहुंच गए। शिवसेना कार्यकर्ताओं को जब इस अदालती शादी की भनक लगी तो उन्होंने कचहरी में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने अदालती शादी रचाने के इरादे से पहुंचे युवक एवं युवती को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले आई।

मंगलवार को अलग-अलग समुदाय के युवक एवं युवती शादी रचाने के लिए कचहरी में पहुंचे थे। बाकायदा नए कपड़ों में सजसंवर तैयार होकर पहुंची युवती जब लोगों से निगाह बचाकर दूसरे समुदाय के युवक से अदालती शादी करने के कागजात तैयार करा रही थी तो उसी समय शिवसेना कार्यकर्ताओं को इस अदालती शादी की भनक लग गई।

बस फिर क्या था, घटना की सूचना मिलते ही शिवसेना कार्यकर्ता कचहरी में आ धमके और वकील के यहां कागजात तैयार करा रहे युवक युवती को हंगामा करते हुए उनकी घेराबंदी कर ली। युवक ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उसे मौके से भागने का मौका नहीं दिया।

हंगामे की जानकारी मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और अदालती शादी रचाने की तैयारी कर रहे युवक युवती को हिरासत में ले लिया। दोनों से थाने में पूछताछ की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top