10000 के इनामी गोकश शौकीन को मुठभेड़ में लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर गोकशों एवं गो तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने ₹10000 के इनामी बदमाश शौकीन को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में जख्मी हुए गोकश को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर स्थित राजबाहा पटरी के पास जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 10000 के इनामी गोकश शौकीन को घेर लिया।

खुद को पुलिस के चंगुल में फंसा हुआ देखकर शौकीन ने पुलिस पर दो बार फायरिंग की। सरेंडर की चेतावनी देने वाली शहर कोतवाली पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली शौकीन के पैर में लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जख्मी हुए शौकीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया शौकीन जनपद के पुरकाजी और थाना भोपा क्षेत्र के कई मामलों में वांछित था, उसके ऊपर गोकशी करने के आरोप है।
उन्होंने बताया है कि फरारी के दौरान शौकिन छिपकर अपराध कर रहा था, घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी राजू कुमार साव पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने एनकाउंटर में शामिल पुलिस टीम के सफल प्रयासों की सराहना की।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।