CO का गुडवर्क- कत्ल, लूट 100% OPEN- 37 हाफ एनकाउंटर- 56 गैंगस्टर बड़े घर

मुजफ्फरनगर। जिले में आठ सर्किल ऑफिसर के रूप में पीपीएस अधिकारी पुलिसिंग कर रहे हैं। आठ सर्किल में सबसे महत्वपूर्ण सर्किल सिटी और उसके बाद नई मंडी सर्किल महत्वपूर्ण माना जाता है। नई मंडी सर्किल में थाना नई मंडी और थाना सिखेडा शामिल है। थाना नई मंडी और सिखेड़ा थाने का क्षेत्र भी कम नहीं है। पिछले डेढ़ साल से नई मंडी सीओ के पद की बागडोर साल 2016 बैच के महिला पीपीएस अधिकारी रूपाली रॉय चौधरी के हाथों में हैं।
नई मंडी सीओ रूपाली रॉय चौधरी की कार्यशैली का ही नतीजा है कि उनके डेढ़ साल के लंबे कार्यकाल में हत्याओं और लूट की घटनाओं का 100 प्रतिशत खुलासा हुआ और आरोपियों को बड़े घर की चार दीवारों में भेजा गया। इनके अलावा नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी के मुकदमों का खुलासा कर माल बरामद करते हुए आरोपियों और ईनामी बदमाशों को भी जेल भेज दिया गया। इनके अलावा सीओ रूपाली रॉय चौधरी के इस कार्यकाल में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 56 गैंगस्टरों को कारागार पहुंचाया गया। दो गैंगस्टरों की सम्पत्ति को जब्त कराने का भी काम किया। पुलिस पर गोली चलाने वाले बदमाशों को गोली का जवाब गोली से देते हुए 37 बदमाशों का हाफ एनकाउंटर किया गया।
सीओ रूपाली रॉय चौधरी के प्रयास से कई मुकदमों में पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते 8 दोषियों को उम्रकैद सहित 41 दोषियों को अदालत द्वारा सजा सुनाई गई है। सीओ रूपाली रॉय चौधरी के कार्यकाल के दौरान नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया तो वहीं शस्त्र अधिनियम, जुआ अधिनियम, एनडीपीएस के तहत एक्शन लेते हुए आरोपियों पर चाबुक चलाया गया। अनैतिक व्यापार करने वालों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए उनके विरूद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई गई। पीपीएस अधिकारी रूपाली रॉय चौधरी की कार्यशैली को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। मुजफ्फरनगर जिले में सीओ नई मंडी की कमान संभाले हुए रूपाली रॉय चौधरी के डेढ़ साल के कार्यकाल पर पेश है खोजी न्यूज की खास रपट...
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ साल से सीओ नई मंडी के तौर पर तैनात होकर पुलिसिंग कर रही पीपीएस अधिकारी रूपाली रॉय चौधरी के कार्यकाल में थाना नई मंडी और थाना सिखेडा क्षेत्र में हत्याओं के सम्बंध में 10 मुकदमे पंजीकृत हुए, जिनका रूपाली रॉय चौधरी की अगुवाई में दोनों थानों की पुलिस के प्रयास से 100 प्रतिशत खुलासा हुआ और कत्ल के 22 आरोपियों को अरेस्ट कर बड़े घर भेजने का काम किया गया।
नई मंडी सर्किल क्षेत्र में डेढ़ साल में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और सोचा कि वह पुलिस के हाथों से बच जायेंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। लूट के सम्बंध में थानों पर 11 मुकदमे दर्ज किये गये, जिनका खुलासा करने के लिये टीमों का गठन किया गया और सीओ नई मंडी रूपाली रॉय चौधरी ने अपनी कौशल बुद्धि का उपयोग करते हुए 100 प्रतिशत अनावरण करने और 18 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सीओ रूपाली रॉय चौधरी के डेढ़ साल के कार्यकाल में नई मंडी सर्किल के थाना क्षेत्रों में नकबजनी की घटनाएं हुई, पुलिस को सूचना मिली तो इस सम्बंध में थानों पर 22 मुकदमे लिखे गये, जिनमें से पुलिस ने 17 मुकदमो का पर्दाफाश करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 53 आरोपियों को पुलिस ने जेल की हवा खिलाने का काम किया।
चोरी घटनाएं ऐसी घटनाएं होती है, जिनका खुलासा करना भी कठिन माना जाता है हालांकि कहावत है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए सीओ रूपाली रॉय चौधरी के कार्यकाल में चोरी की घटना के बाद थानों पर पंजीकृत किये गये 48 मुकदमों में से 43 का भंडाफोड़ करते हुए 80 आरोपियों से चोरी का माल बरामद करते हुए उन्हें कारागार एक्सप्रेस में रवाना किया गया। थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी हुए, जिसके बाद थानों पर चोरी के मुकदमे के बराबर ही यानी 48 मुकदमें चोरी के सम्बंध में पंजीकृत हुए, जिनमें 30 अभियोग का अनावरण करते हुए इससे सम्बंधित 43 आरोपियों को अरेस्ट कर कारागार की चार दीवारों में कैद कराया गया।

कई बार ऐसा होता है कि जब पुलिस अपराधी को पकड़ने का प्रयास करती है तो वह अपराधी पुलिस के हाथ न आने की उम्मीद रखते हुए पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करता है। ऐसे में पुलिस भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिये पुरजोर प्रयास करती है और बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो जाती है। पुलिस मुठभेड़ में कई बार अपराधी को घायल कर तो कई बार बिना घायल करे ही दबोच लेती है। सीओ नई मंडी रूपाली रॉय चौधरी के कार्यकाल में उनके सर्किल में मुठभेड़ के 27 अभियोग पंजीकृत हुए है, जिनमें 83 आरोपियों को बड़े घर भेज दिया। बड़े घर रवाना किये गये आरोपियों में से 37 आरोपियों को पुलिस की पीतल का मजा चखना पड़ा।
नई मंडी सर्किल ऑफिसर रूपाली रॉय चौधरी के डेढ़ वर्ष के वक्त में गैंगस्टर एक्ट के तहत 16 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें 56 गैंगस्टरों को जेल भेज दिया गया। सीओ रूपाली रॉय चौधरी द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 211/23 1. अमित माहेश्वरी पुत्र नरेन्द्र माहेश्वरी 2. अनुराधा माहेश्वरी पत्नी अमित माहेश्वरी निवासीगण पटेलनगर थाना नईमण्डी मु0नगर के विरुद्ध धारा 14(1) की जब्तीकरण की कार्रवाई कराई गई, जिनसे 8 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है। इसके अलावा रूपाली रॉय चौधरी द्वारा इस अवधि में 120 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई गई।
क्षेत्राधिकारी नईमण्डी के पद पर रहते हुए पीपीएस अधिकारी रूपाली रॉय चौधरी के कार्यकाल में थाना नई मंडी पुलिस और थाना सिखेडा पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के 71, जुआ 6, एनडीपीएस का 1 पंजीकृत अभियोगों में कार्यवाही करायी गयी, जिनके आरोपियों को कारागार भेज दिया गया।
आजकल देखा जा रहा है कि अनैतिक देह व्यापार तेजी के साथ बढ़ता दिखाई दे रहा है और इस पर अंकुश लगाने के लिये सीओ नई मंडी रूपाली रॉय चौधरी द्वारा पुलिस टीम के साथ छापेमारी करते हुए उन्हें उजागर करने का काम किया। सीओ रूपाली रॉय चौधरी द्वारा क्षेत्र में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ 4 मुकदमें पंजीकृत कराये गये हैं और अनैतिक देह व्यापार को बन्द कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
सीओ रूपाली रॉय चौधरी के इस कार्यकाल में 13 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके अलावा पुलिस द्वारा 10 किलो डोडा, 9.2 किलो गांजा व 276 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। ऐसे ही आबकारी अधिनियम के तहत थाना नई मंडी और थाना सिखेडा पुलिस द्वारा 27 मुकदमे दर्ज किये गये, जिनमें 29 आरोपियों से 724 लीटर देशी शराब जब्त की गई, जिनकी कीमत 1,71,160 रूपये आंकी गई थी। अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ थानों पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।
अब बात आती है अपराध करने वाले अपराधियों पर दोष सिद्ध करने में भूमिका निभाते हुए उन्हें सजा दिलवाने में अहम भूमिका की। सीओ रूपाली रॉय चौधरी की अगुवाई में न्यायालय में पैरवी कराते हुए मुकदमा अपराध संख्या 320/2020 में तीन अपराधियों को आजीवन कारावास व 30,000-30,000 रुपये के आर्थिक दण्ड से दण्डित, मुकदमा अपराध संख्या 1233/16 में एक दोषी को 10 साल की कारावास, मुकदमा अपराध संख्या 703/22 में एक अपराधी को आजीवन कारावास व 50,000/-रुपये का आर्थिक दंड से दंडित, मुकदमा अपराध संख्या 640/2002 में एक अपराधी को आजीवन कारावास व 10000/- रुपये के अर्थदंड से दंडित, मुकदमा अपराध संख्या 1523/2009 में तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 10000-10000 रुपये से दण्डित कराया गया है। लेबर कोर्ट के 23 मुकदमों में सजा करायी गयी है।
सीओ नई मंडी रूपाली रॉय चौधरी को विगत वर्ष में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रमण/कार्यक्रम के दौरान अपने कुशल नेतृत्व एवं दायित्वों के निर्वाहान करते हुए सम्पन्न कराया गया था, जिसके उपलक्ष्य में उच्चाधिकारियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में बेहतर भूमिका निभाने पर उच्चाधिकारीगण द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था।