DM SSP के साथ कमिश्नर व DIG का शुक्रताल दौरा-मेला तैयारियों की समीक्षा

DM SSP के साथ कमिश्नर व DIG का शुक्रताल दौरा-मेला तैयारियों की समीक्षा

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडल आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ शुकतीर्थ पहुंचकर कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारियों की समीक्षा कर मिली कमियों को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।


सोमवार को सहारनपुर मंडल आयुक्त अटल कुमार राय और पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के साथ जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ पहुंचकर गंगा स्नान घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रताल स्थित स्नान घाटों की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन, पार्किंग स्थलों, अस्थाई पुलिस सहायता केन्द्रों, स्वास्थ्य शिविरों, पेयजल आपूर्ति, नावों की सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया गया।

इस अधिकारियों ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा स्नान के अवसर पर जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए समस्त विभाग अपने-अपने स्तर पर समय से समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, गोताखोर दल, होमगार्ड व पीएसी की तैनाती की जाए।

अधिकारियों द्वारा नाव के माध्यम से जल स्तर का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि गंगा नदी के खतरनाक व गहरे स्थानों को चिन्हित कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।

इस दौरान अधिकारियों नगर पंचायत, स्वच्छता एवं विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए।

अधिकारियों ने इस दौरान क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी भोपा को यह निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे, पुलिस बल पूर्ण तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे, यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो तथा गंगा स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफवाह या अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाए।


इसके साथ ही अधिकारियों ने यह भी कहा कि ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से भीड़ की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए तथा कंट्रोल रूम से सभी अधिकारी लगातार समन्वय बनाए रखें।

निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण द्वारा उपस्थित सभी को निर्देश दिये गये कि गंगा स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, अनुशासन एवं समन्वय बनाये रखा जाये ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(वित्त), मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण सचिव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी भोपा सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व समाजसेवी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top