CM योगी की मंशा पूर्णः गंगा नहाये SSP संजय- दुर्घटनामुक्त हुई कांवड़ यात्रा

मुजफ्फरनगर। पिछले कुछ महीनों से तैनात मुजफ्फरनगर पुलिस कमांडर आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा ऊर्जावान, तेजतर्रार व कुशल व्यवहार के तौर पर जाने जाते हैं। करीब दो माह मुजफ्फरनगर के एसएसपी की कमान संभाले हुए तो कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने की बड़ी चुनौती सामने आई। ऐसी चुनौती, जिस पर लखनऊ तक के बड़े अफसर व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वयं नजर रहती है। करोड़ों की संख्या में मुजफ्फरनगर जिले में आगमन करने वाले शिवभक्तों के लिये मुजफ्फरनगर पुलिस कमांडर संजय कुमार वर्मा ने छोटी से छोटी, बड़ी से बड़ी चीजों पर काम किया और त्रुटियों को दूर करते हुए अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा को दुर्घटनामुक्त और खैरियत से सम्पन्न कराना उद्देश्य बनाया। इसके बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पीछे मुडकर नहीं देखा और वह निरंतर व्यवस्था बनाने में आगे बढ़ते रहे। बारिश हो, आग उगलते सूरज की गर्मी या फिर हो रही उमस भरी गर्मी एसएसपी संजय कुमार वर्मा व्यवस्थाओं को चेक करते रहे। एसएसपी संजय कुमार वर्मा एटीएस, आरएएफ आदि जवानों के साथ संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण करना था लेकिन बारिश हो गई। बारिश में ही एसएसपी संजय कुमार पुलिस बल व अन्य टीम के जवानों को लेकर सड़क पर निकल पड़े और खाकी वर्दी पानी और पसीने में भीग चुकी थी लेकिन एसएसपी के भीतर जज्बा था कि लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया जाये।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ऐसा रूट डायवर्जन प्लान बनाया, जिससे किसी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। जिले को जोन, सेक्टर में बांटते हुए जिले के धर्मगुरूओं के साथ-साथ संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग की। अधीनस्थों को ड्यूटी के प्रति सख्त रखा। यातायात नियमों का पालन कराया गया। डीजों के चौडाई, ऊंचाई नियमानुसार उचित कराई गई। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, सीओ सिटी राजू कुमार साव, सीओ नई मंडी रूपाली राव, सीओ खतौली राम आशीष यादव, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, सीओ सदर देवव्रत बाजपेई, सीओ फुगाना ऋषिका सिंह, सीओ जानसठ यतेंद्र नागर , सीओ भोपा डॉक्टर रवि शंकर और पूरी पुलिस टीम के साथ मिलकर सारी व्यवस्थाएं ऐसी बनाई कि सुरक्षा के तार को कोई टच नहीं कर सका। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कांवड़ यात्रा में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया। इसके अलावा शिवभक्त बनकर चोरी की फिराक में घूम रहे ऐसे आरोपियों को भी पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। कांवड़ यात्रा के अंतिम दिनों में शिवभक्तों पर गुलाब की पंखडंडियों को बरसाया, जिसके बाद भोलों ने हर-हर महादेव, जय बम-बम भोले के नारे लगाये और वह प्रसन्न दिखाई दिये। एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा कांवड़ यात्रा ऐसे सम्पन्न कराई, जैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बड़े अधिकारी, मुजफ्फरनगर की पब्लिक और शिवभक्त चाहते थे। दुर्घटनामुक्त व कुशलापूर्वक कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व वैश्य समाज के लोगों द्वारा उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। एक कहावत है कि जब कोई कठिन कार्य पूर्ण हो जाता है तो कहा जाता है कि गंगा नहा लिये। यहां पर इस कहावत का जिक्र इसलिये किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना बहुत कठिन कार्य है लेकिन एसएसपी संजय कुमार वर्मा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराकर गंगा नहा लिये हैं। ऊर्जा से भरपूर तेजतर्रार मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा दुर्घटनामुक्त व कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराई कांवड़ यात्रा पर पेश है खोजी न्यूज की खास रपट...

उत्तर प्रदेश का ऐसा पहला जिला मुजफ्फरनगर, जिसके सामने कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना हर वर्ष बड़ी चुनौती रहती है क्योंकि प्रत्येक साल मुजफ्फरनगर जिले से होकर कई करोड़ की संख्या में शिवभक्त हरिद्धार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। हर वर्ष से हरिद्धार से गंगाजल लाने वाले शिवभक्तों की संख्या में मुजफ्फरनगर सीमा भी अधिक दिखाई देती है। ऐसे ही इस साल भी कांवड़ियों की संख्या ज्यादा रही। इस बड़े त्यौहार कांवड़ यात्रा पर जिले से लेकर मंडल, जोन व लखनऊ के अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपनी नजर रखते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर जिले में ऐसे ही आईपीएस अधिकारी को पुलिस कमांडर की कमान सौंपते हैं, जो ऊर्जावान और तेजतर्रार हो और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के साथ-साथ कांवड़ यात्रा के इस त्यौहार को कुशलतापूर्वक संपन्न करा दे।
मुजफ्फरनगर जिला, सहारनपुर रेंज और मेरठ जोन जनपद है। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर मेरठ कमिश्नरी सभागार में 8 जुलाई 2025 को हाई लेवल की मीटिंग हुई, जिसमें यूपी मुख्य सचिव मनोज सिंह, यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण, यूपी के अन्य पुलिस प्रशासनिक अफसरों के साथ-साथ उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के सीनियर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। मीटिंग में हुई बातचीत के तमाम प्वाइंट को मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपनी डायरी में नोट के साथ-साथ, अपना अनुभव, पुलिस पब्लिक के सुझाव को ध्यान में रखते हुए अपनी कौशल बुद्धि का उपयोग करते हुए ऐसी व्यवस्था बनाकर कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया, जैसो योगी सरकार, बड़े अधिकारी, शिवभक्त और पब्लिक चाहती थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मुजफ्फरनगर जिले को कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के मकसद से 18 जोनव 88 सेक्टर में बांटा। कांवड़ मार्ग पर निगरानी रखने के लिये पुरकाजी से लेकर मंसूरपुर और खतौली, शहर के शिव चौक, शामली रोड सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में हजारों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिन पर मुजफ्फरनगर पुलिस अपने पैनी निगाहे रखी हुई थी कि कहां पर क्या हो रहा है। मुजफ्फरनगर जिले के एसएसपी सहित आईपीएस व पीपीएस अधिकारी और थाना प्रभारी कांवड़ यात्रा में ड्यूटी पर सेवा में तत्पर रहे। इसके अलावा मुजफ्फरनगर जिले में सुरक्षा की दृष्टि से 4 हजार से अधिक की संख्या में पुलिसकर्मी, इनके अलावा 30 जवानों की टीम बुलेट प्रूफ गाड़ी, एक कम्पनी आरएएफ, 6 कम्पनी पीएसी की और कानपुर और आगरा जोन से आये 500 पुलिसकर्मी तैनात रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस व पीएस की कम्पनी व एटीएस टीम के साथ निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर पब्लिक और शिवभक्तों को सुरक्षा का अहसास कराने काम किया। इसके अलावा मुजफ्फरनगर पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से भी अपनी नजर बनाये हुए थी।

जिला पंचायत सभागार में धार्मिक गुरूओं और संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा व अन्य अफसरों मीटिंग हुई और उसमें एसएसपी ने उन्हें साफ शब्दों में कहा कि कोई व्यक्ति ऐसा कार्य न करें और न ही सोशल मीडिया पर भी कोई ऐसी पोस्ट करे, जिससे किसी की भी भावन आहत हो। वरना पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। यदि आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है या कहीं घटना हो रही है तो उसकी पुलिस को तुरंत दे। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जगह-जगह पर फलैक्स बोर्ड़ भी लगवाये गये, जो शिवभक्तों आगे के रास्ते के लिये सतर्क कर रहे थे, जिससे कहीं भी कोई दुर्घटना न हो।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कांवड़ यात्रा को दुर्घटनामुक्त बनाने के लिये अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर ऐसी व्यवस्था बना चुके थे, जिससे किसी शिवभक्त के साथ कोई भी सड़क दुर्घटना न हो। एसएसपी संजय कुमार वर्मा की अगुवाई में एसपी क्राईम इंदु सिद्धार्थ, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी यातायात अतुल कुमार चौबे, पीपीएस अधिकारी, थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ जगह-जगह का बार-बार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। इतना ही नहीं एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कुछ पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों की वेशभूषा में भी तैनात किया हुआ था, जो एक-एक पल की सूचना अपने जिले के मुखिया संजय कुमार वर्मा तक पहुंचा रहे थे।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कांवड़ यात्रा को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिये मजबूत तरीके से रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लागू कराया। हरिद्धार से पैदल गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त रामपुर तिराह से मुजफ्फरनगर शहर से होकर शिव चौक पर भगवान शिव की परिक्रमा कर अपनी मंजिल की तरफ जा रहे थे और बड़ी कावंड़ व वाहनों के साथ गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त नेशनल हाईवे से होकर गुजरे। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का भी निरंतर पालन कराया गया। बाईकों में मॉडिफाईड साईलेंसर, लाठी-डंडे, बेसबॉल बेट, भाले लेकर चलने वालों से उनकी बाईकों के साईलेंसर को दोबारा लगवाया गया। लाठी-डंडे, बेसबॉल बेट, भाले आदि को जब्त किया गया और शिवभक्तों को कहा गया कि आपकी सुरक्षा में पुलिस 24 घंटे खड़ी हुई यदि आपको कोई भी समस्या होती है तो पुलिस आपकी मदद के लिये तुरंत मौके पर आयेगी
पिछले कुछ वर्षों में देखा गया कि बड़े-बड़े डीजों के साथ शिवभक्त कांवड़ ला रहे थे। बड़े डीजे की वजह से विद्युत लाईन से टकराने पर कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के साथ दुर्घटना हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर पुलिस ने डीजे संचालकों को पहले ही नोटिस दे दिये थे और एक संदेश भी जारी कर दिया था कि डीजे की कितनी चौडाई और लंबाई होनी चाहिए। कुछ बड़े डीजे आये लेकिन मुजफ्फरनगर पुलिस ने उनकी चौडाई और ऊंचाई को सही कराया गया। मुजफ्फरनगर जिले में शिवभक्तों के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई और मुजफ्फनगर पुलिस कांवड़ यात्रा को दुर्घटनामुक्त बनाने में कामयाब रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जगह-जगह निरीक्षण किया और शिवभक्तों से वार्ता करते हुए कुछ चीजों की जानकारी करते हुए उनका हालचाल जाना। निरीक्षण कर व्यवस्ओं का जायजा लेते दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा कांवड़ियों को कभी फल, कभी अन्य खाने की चीजों को वितरित करते हुए नजर आये। उनके साथ-साथ मुजफ्फरनगर पुलिस के अन्य आईपीएस अधिकारी, पीपीएस अधिकारी व थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शिवभक्तों को फल व जल वितरण कर उनसे उनका कुशलक्षेत्र में पूछा। डाक कांवड़ शुरू हुई तो भागमभाग कांवड़ियों के साथ-साथ दिनभर पुलिस भी अपनी ड्यूटी में जुटी रही। एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा जिले में की गई सुपीरियर व्यवस्था को देखकर मुजफ्फरनगर पुलिस की शिवभक्त भी तारीफ करते दिखाई दिये।
कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ बच्चे अपने परिजनों से बिछड़कर भटक रहे थे लेकिन मुजफ्फरनगर पुलिस ने चंद समय में ही उन्हें उनके परिजनों से मिलाने का काम किया। जैसे पुरकाजी में अरूण व अंकित रास्ता भटक गये थे। पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने उन्हे ंउनके परिजनों से मिलाया। ऐसे ही नोएडा की रहने वाली 10 वर्षीय सोनिया, हाइवे के शाहपुर मोड पर भटके 12 वर्षीय कृष्णा पुत्र विवेक और वहीं दूसरे क्षेत्र में बिछडे तीन वर्षीय मासूम कार्तिक पुलिस ने उनके परिजनों से मिलाने का काम किया। गंगनहर पटरी स्थित सेवा शिविर के पास भोला शंकर निवासी जयपुर राजस्थान का मोबाइल फोन, नगदी व कपड़े सहित आदि सामान गुम हो गया था, जिसे पुलिस ने ढूंढकर भोले को सौंपा। ऐसे ही जब भी शिवभक्तों के सामने समस्या नजर आई तो मुजफ्फरनगर पुलिस के जवान उनके लिये मदद के लिये आगे आये और उनकी समस्या का हल कराया।

कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा भूराहेडी, पुरकाजी, छपार, शिवचौक, मीनाक्षी चौक, वहलना चौक, बेगराजपुर, मंसूरपुर और खतौली आदि स्थानों पर शिवभक्तों के ऊपर गुलाब की पंखडियों बरसाई गई यानी उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उडन खटोले से पुष्प वर्षा होते देख शिवभक्तों में जय बम-बम भोले, हर-हर महादेव के नारे लगाये। शिवभक्त फूलों की बारिश होने से खुश दिखाई दिये।
