ट्रॉली रोकने पर बवाल-डंडों से पिटाई कर पुलिस की वर्दी फाड़ी-दरोगा समेत

ट्रॉली रोकने पर बवाल-डंडों से पिटाई कर पुलिस की वर्दी फाड़ी-दरोगा समेत
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा मेले में गंगा स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली रोके जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया, ट्रैक्टर ट्राली सवार श्रद्धालुओं ने पुलिस पर हमला करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ दी। इस हमले में घायल हुए दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

बृहस्पतिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद के गढ़ मुक्तेश्वर में आयोजित किए गए कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में आए श्रद्धालु जब बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर वापस लौट रहे थे तो नक्का कुआं रोड पर बाग कॉलोनी के सामने बने डिवाइडर कट के पास यातायात नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया गया।


जिस पर ट्रैक्टर ट्राली सवार लोगों की पुलिस के साथ नोक झोंक हो गई जो थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई, आरोप है कि इस दौरान लाठी डंडों से हमला करते हुए पुलिस के साथ मारपीट की गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी गई, जिससे एक दरोगा तथा दो सिपाही घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।


पुलिस ने इस सिलसिले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, घायल हुए पुलिसकर्मी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top