महिला की मौत के बाद बवाल- पुलिस पर पथराव- लाठी फटकार खदेड़ी भीड़

महिला की मौत के बाद बवाल- पुलिस पर पथराव- लाठी फटकार खदेड़ी भीड़

फिरोजाबाद। सड़क पार कर रही महिला की गाड़ी से टक्कर के बाद हुई मौत से बुरी तरह गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही शव उठाने की कोशिश की तो पब्लिक ने पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ी हुई देख पुलिस ने लाठियां फटकारकर बेकाबू हुई भीड़ को मौके से खदेड़ा।

जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में सवेरे के समय सड़क पार कर रही महिला राखी को फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगते ही हवा में उछली महिला दूर जाकर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे को देखकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही टक्कर मारने का आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी को तेजी से भागकर मौके से फरार हो गया।

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए और न्याय की डिमांड करते हुए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से मरी महिला की लाश को शिकोहाबाद मैनपुरी मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर जाम लगाकर बैठे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन बुरी तरह से बेकाबू हुई भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए।

स्थिति को बिगड़ी हुई देख पुलिस ने लाठियां उठाई और हंगामा कर रही भीड़ पर फटकारनी शुरू कर दी। पुलिस के लाठियां फटकारते ही जाम लगा रहे लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई‌।

इस दौरान थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा और कई अन्य पुलिसकर्मी पब्लिक द्वारा किए गए पथराव में फंस गए थे, बाद में एएसपी ग्रामीण अनुज चौधरी जब अतिरिक्त पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने स्थिति पर काबू पाया, जिससे उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए।

पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच करने वाली पुलिस हादसा करके फरार हुई गाड़ी और ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top