मुठभेड़ में पुलिस का मुकाबला कर रहा चैन स्नेचर घायल- साथी फरार

शामली। अंतरराज्यीय चैन स्नेचर गिरोह के दो बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक चैन स्नेचर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने चैन स्नेचर को गिरफ्तार कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।
पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की झिंझाना थाना पुलिस की बुधवार की रात अंतरराज्यीय चैन स्नेचर गैंग के दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को थाना क्षेत्र में कुछ अंतर राज्यीय चैन स्नेचर के किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने की जानकारी मिली थी।
पुलिस ने ग्राम अजीजपुर के पास पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही रामनगर की तरफ अपनी बाइक मोड कर कच्चे रास्ते पर भागने लगे।
पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल गई और बदमाश जमीन पर गिर गए। घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
आत्मरक्षा में जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के अंतर्गत फायरिंग की तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
घायल हुए बदमाश की पहचान शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर कला के रहने वाले सूरज पुत्र लाखन के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया सूरज एक शातिर अंतर राज्यीय चैन स्नेचर है, जिसके खिलाफ आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, मध्य प्रदेश के उज्जैन, हरियाणा के हिसार और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में चेन स्नेचिंग के मुकदमे दर्ज हैं।


