पुलिस के बच्चों के लिये कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम: SSP की पत्नी ने..

पुलिस के बच्चों के लिये कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम: SSP की पत्नी ने..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी डॉ0 नीलम राय एवं पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में पुलिस परिवार के बच्चों के लिये कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि पुलिस परिवार के हितों के लिये वामा सारथी (उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन) द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज दिनांक 12.09.2025 को रिजर्व पुलिस लाईन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की धर्मपत्नी डॉ0 नीलम राय एवं पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिये कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रांच मैनेजर ओमकार सोनी आकाश इन्सटिट्यूट मुजफ्फरनगर, अमित पवार डायरेक्टर पावर साइक्लोजिकल सर्विस मेरठ, अनुराधा वर्मा शिक्षा विभाग, अर्पिता सदस्य वामासारथी मुजफ्फरनगर, निधि वाजपेई सदस्य वामा सारथी मुजफ्फरनगर सहित पुलिस परिवार के बच्चे तथा परिजन उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में डॉ0 नीलम राय द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, कैरियर निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास से सम्बन्धित उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय तथा अन्य कैरियर काउन्सलर द्वारा बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारण, अध्ययन की सही पद्धति अपनाने, समय प्रबन्धन एवं नशे से दूर रहकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया तथा विद्यार्थियों को चिकित्सा, अभियांत्रिकी, प्रशासनिक सेवाओं, पुलिस सेवाओं सहित अन्य रोजगारपरक क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी गयी। कैरियर काउन्सलिंग के दौरान बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देते हुए डॉ0 नीलम राय तथा अन्य काउन्सलर्स द्वारा बच्चों को उचित परामर्श प्रदान किया तथा किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हे कठिन परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top