बिहार का इनामी बदमाश डब्लू यादव यूपी में एनकाउंटर में हुआ ढेर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश को मेरठ जोन के हापुड़ में मार गिराया। मारे गए बदमाश के खिलाफ दो दर्जन के लगभग मामले दर्ज थे।
गौरतलब है कि बीती रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम और बिहार पुलिस ने हापुड़ जिले के सिंभावली थाने में आमद कराई और स्थानीय पुलिस को सूचना दी की बिहार पुलिस द्वारा 50 हजार रूपये के इनामी डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण हापुड़ में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। बताया जाता है कि जिस बदमाश की तलाश में यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस जुटी हुई थी । वह बदमाश बिहार के जनपद बेगूसराय के थाना साहिबपुर कमाल के ज्ञानडोल का रहने वाला डब्लू यादव था।
कुख्यात बदमाश की इलाके में सूचना के बाद सिंभावली पुलिस ने यूपी एसटीएफ और बिहार की एसटीएफ के साथ मिलकर इलाके में चेकिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि जब पुलिस टीम थाना इलाके के बक्सर मध्य गंगा नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस टीम को बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई पड़ा । पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। इस फायरिंग में बिहार का इनामी बदमाश डब्लू यादव गोली लगने से घायल हो गया जिसे तत्काल पुलिस अस्पताल में लेकर गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया जाता है कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश डब्लू यादव एक शातिर किस्म का अपराधी था तथा उसने बिहार में एक नेता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक बदमाश के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्तौल , एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।