बुरे काम का बुरा नतीजा- मंदिरों में चोरी की मिली सजा- पुलिस मुठभेड़...

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंदिरों में चोरी करके लोगों के बीच रोष उत्पन्न करने वाले चोर को उसके कर्मों की सजा मिल गई है। भोपा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार के अलावा 39000 नकद, चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल बाइक और मंदिर से चोरी किया गया घंटा बरामद हुआ है। पकड़ा गया बदमाश मंदिरों को टारगेट कर वहां दानपात्र से नकदी और अन्य सामान चोरी कर बेच देता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भोपा एवं थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह-प्रथम और सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह-द्वितीय, हेड कांस्टेबल रोहतास कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद अलीम, कॉन्स्टेबल परवीन कुमार, कांस्टेबल राम प्रकाश और कांस्टेबल अमित कुमार की टीम बीती रात गांव भोकरहेडी मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी।

इसी दौरान भोकरहेडी की तरफ से आती हुई दिखाई दी संदिग्ध बाइक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार चेकिंग के लिए रुकने के बजाय वहां से बाइक को भगाकर भागने लगा।
शक होने पर पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो बाइक सवार ने अपनी मोटरसाइकिल गांव बहुपुरा से पहले कच्चे रास्ते पर मोड़ दी। पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसके चलते जमीन पर गिरे बदमाश की पुलिस ने घेराबंदी कर ली।
इसी दौरान बदमाश अपनी बाइक को छोड़कर पेड़ के पीछे छिपकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। बदमाश की गोली से बाल बाल बची पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब गोली चलाई तो वह बदमाश के बाएं पैर में घुटने से नीचे जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल हुए बदमाश को तुरंत पुलिस ने दबोच लिया।
बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस, 39300 नकद, पीतल का 1 घंटा तथा टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद हुई।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश ने अपना नाम थाना भोपा क्षेत्र के गांव सिताबपुरी निवासी मुकेश पुत्र मोतीराम बताया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि वह मंदिरों में दान पात्र से नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर उसे बेचने का काम करता है।
बदमाश ने बताया है कि उसने भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी स्थित शिव मंदिर के दान पात्र से 35000 रुपए की नगदी चोरी करी थी, इसके अलावा बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव दुर्गनपुर खेड़ा के मंदिर के दान पात्र से ₹4000 और मंदिर में लगे पीतल के घंटे को चोरी किया था। इसके साथ ही उसने अपने साथी के साथ मिलकर जनपद मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर के दान पात्र से ₹3500 की चोरी की थी।
बदमाश ने बताया है कि उसके पास से बरामद हुई नगदी और घंटा मंदिरों से चोरी की गई घटनाओं से संबंधित है। आज भी वह किसी अन्य मंदिर में चोरी के इरादे से इलाके में आया था, लेकिन पुलिस ने उसे मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।