ASP अनुज चौधरी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली- इनामी बदमाश नरेश ढेर

लखनऊ। पुलिस कस्टडी से फरार हुए ₹50000 के इनामी बदमाश को फिरोजाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद मार गिराया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 40 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कानपुर से आगरा लेकर जा रहे हैं करोड़ों रुपए की नगदी को बदमाशों ने लूट लिया था। बताया जाता है कि पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी भरकम रुपए भी बरामद किए थे। बताया जाता है कि पुलिस ने इन लुटेरों में नरेश पंडित को भी गिरफ्तार किया था लेकिन वह 4 अक्टूबर को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के कारण पुलिस ने नरेश पंडित पर ₹50000 का इनाम घोषित किया था। बताया जाता है कि फिरोजाबाद पुलिस तब से नरेश पंडित की तलाश कर रही थी। इसी बीच बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस अभिरक्षा से फरार नरेश पंडित बीएमआर होटल के आसपास दिखाई पड़ा है। इस सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी और पुलिस टीम ने नरेश पंडित की तलाश शुरू कर दी । बताया जाता है कि जब पुलिस ने नरेश पंडित को घेर लिया तो नरेश पंडित ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें नरेश पंडित गोली लगने से घायल हो गया। जिसको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मुठभेड़ के दौरान एक गोली अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी है । इसके साथ ही थाना प्रभारी संजीव दुबे भी इस एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुए हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।