दिन निकलते ही पुलिस व बदमाशों में तड़ातड़ चली गोली - गौकश घायल

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में गो तस्करी एवं गोकशी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने दिन निकलते ही हुई मुठभेड़ में मुकाबला कर रहे गोकश को घायल कर गिरफ्तार किया है। गोकश के कब्जे से गोकशी के उपकरण और हथियार भी बरामद हुए हैं।
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर गोतस्करों एवं गोकशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की विज्ञाना मार्ग पर गोकशो के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम को मुखबिर द्वारा इलाके में गोकशी किए जाने की सूचना मिली।
मुखबिर से मिली जानकारी के बाद गठित की गई टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गोकशी करने की तैयारी कर रहे गोकशों घेराबंदी कर ली। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और जंगल की तरफ भाग खड़े हुए।
पुलिस ने पीछा करते हुए भागते बदमाशों को सरेंडर की वार्निंग दी। परंतु बदमाश लगातार जब गोलियां चलाते रहे तो पुलिस ने बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर सूक्ष्म फायरिंग कर एक गोकश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान₹20000 के इनामी को कर शौकत अली के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल हुए गोकश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है। पुलिस को मौके से गोकशी के उपकरणों के साथ हथियार और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।


