चोरी की घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंची थानेदार -SSP ने की लाइन हाजिर

चोरी की घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंची थानेदार -SSP ने की लाइन हाजिर
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से लापरवाही को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत लूट की घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंचने का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने जनपद के बहसूमा की महिला थाना प्रभारी इंदु कुमारी को पुलिस लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

लाइन हाजिर की गई थाना प्रभारी थाना क्षेत्र के अस्सा गांव में रविवार- सोमवार की दरमियानी रात लकड़ी ठेकेदार किलो सिंह के यहां हुई लूट के मामले की घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंची थी। थाना प्रभारी ने मौके पर नहीं पहुंचने का कारण पुलिस जीप का नहीं होना बताया है, उनका कहना है कि वारदात की सूचना पर सरकारी जीप में सवार होकर पुलिसकर्मी थाने से तकरीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में पहुंच गए थे।

लकड़ी ठेकेदार किलो सिंह के मुताबिक जिस समय उसके घर लूट की यह वारदात हुई उस वक्त रात के समय बारिश हो रही थी। इसी दौरान दरवाजा खोलकर टॉयलेट के लिए जब वह बाहर निकला तो उसी समय दो-तीन बदमाश उसके घर में घुस गए और अंदर सो रही उसकी 57 वर्षीय पत्नी को चारपाई से बांधने के बाद संदूक का ताला तोड़कर बदमाश 90000 रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरात लूट कर ले गए।

जब किलो सिंह तकरीबन 10 मिनट बाद वापस लौटकर घर में पहुंचा तो उसने पत्नी को बंधा देखकर शोर मचाया, जिसके चलते आसपास के ग्रामीण तथा बराबर के मकान में सो रहे बेटे के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। लूट की वारदात के वक्त किलो सिंह और उसकी पत्नी ही मौके पर मौजूद थी।

इस मामले में मुख्य बात यह रही है कि लूट की इस वारदात को थाना प्रभारी ने चोरी की घटना के तौर पर दर्ज किया था, घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य से जुटाने के बाद इसे लूट की वारदात करार दिया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top