शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर की वार्निंग- माफी नहीं मिलेगी....

बरेली। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में UP एसटीएफ द्वारा हरियाणा एवं दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर किये गए बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने वार्निंग देते हुए कहा है कि हमारे जो दो शूटर मारे गए हैं इसका बदला जरुर लिया जाएगा, एनकाउंटर हमारे जीवन की बहुत बड़ी क्षति है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो शूटरों के गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में काउंटर के बाद गैंग लीडर रोहित गोदारा ने फेसबुक के माध्यम से धमकी देते हुए लिखा है कि हमारे जो दो शूटर एनकाउंटर में मारे गए हैं, हम उनकी मौत का बदला जरूर लेंगे। हमारे साथी पुलिस के हाथों ढेर नहीं बल्कि शहीद हुए हैं। हम वह काम कर सकते हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
गैंगस्टर ने लिखा है कि एनकाउंटर में जिसका भी हाथ है वह चाहे कितना भी पैसे वाला अथवा पावर वाला हो उसे माफी नहीं मिलेगी, भले ही इसमें वक्त लग सकता है।
गैंगस्टर ने लिखा है कि दो शूटरों का पुलिस एनकाउंटर हमारे जीवन की बहुत बड़ी क्षति है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने हरियाणा एवं दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर गाजियाबाद में हरियाणा निवासी अरुण और रविंद्र के रूप में दो शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया था।
मारे गए रविंद्र और अरुण दोनों पेशेवर शूटर थे और रोहित गोदारा एवं गोल्डी बराड गैंग के इन दोनों शूटरों पर एक लाख रुपए का इनाम था।
इसके अलावा 11 सितंबर को दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग में शामिल बागपत निवासी शूटर नकुल और विजय अभी तक फरार है।