आईपीएस के बाद अब आईएएस के तबादले- आठ अधिकारी.....

आईपीएस के बाद अब आईएएस के तबादले- आठ अधिकारी.....

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आईपीएस अधिकारियों के बाद अब आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारी तबादला कर इधर से उधर भेजे गए हैं।

रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईएएस आलोक कुमार तृतीय को नियोजन एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी के साथ वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के प्रमुख सचिव के साथ ही प्रमुख सचिव पुनर्गठन समन्वय भाषा राष्ट्रीय एकीकरण तथा सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक हिंदी संस्थान के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह-द्वितीय को मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटाकर अब उन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया है।

आईएएस योगेश कुमार को विशेष सचिव, गृह विभाग से हटाकर सहकारी समितियों का प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक बनाया गया है।

आईएएस डॉ. हीरा लाल को सहकारी समिति के आयुक्त एवं निबंधक पद से हटाकर अब उन्हें राष्ट्रीय पर्यावरण विभाग का सचिव बनाया गया है। अन्य आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची इस प्रकार है...

Next Story
epmty
epmty
Top