परेड का निरीक्षण कर SSP ने पुलिसकर्मियों से लगवाई दौड- बोले..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने परेड का निरीक्षण करने के बाद पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के निर्देश देते हुए उनसे परेड ग्राउंड में दौड़ भी लगवाई।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर आयोजित की गई पुलिस कर्मियों की परेड का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के निर्देश दिए।
सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लाइन सिद्धार्थ के मिश्रा के संचालन में आयोजित की गई परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों से परेड ग्राउंड के मैदान पर दौड़ भी लगवाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड के निरीक्षण के दौरान अनुशासन, एकरूपता और शारीरिक फिटनेस पर विशेष जोर देते हुए टोलीवार टर्न आउट चेक किया।
इस चेकिंग में वर्दी की साफ सफाई, जूते की पॉलिश और समग्र प्रस्तुति का मूल्यांकन किया गया। परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को शस्त्र संचालन और रखरखाव का अभ्यास भी कराया गया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों को हथियारों की साफ सफाई, लोडिंग तथा अनलोडिंग एवं सुरक्षित हैंडलिंग की बारीकिया समझाई और सिखाई गई।


