ADG व DIG ने SSP के साथ किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण- ड्यूटी पॉइंट..

ADG व DIG ने SSP के साथ किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण- ड्यूटी पॉइंट..

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को निर्विघ्न, दुर्घटना मुक्त एवं सकुशल संपन्न कराने में लगे पुलिस के अधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मेरठ परिक्षेत्र के एडीजी और सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कावड़ यात्रा मार्ग के रामपुर तिराहा बागोवा वाली कट आदि स्थानों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पॉइंट को चेक किया इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।


सोमवार को श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। पदयात्रा करके तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के साथ डाक कांवड़ का भी सिलसिला शुरू हो चुका है, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न एवं दुर्घटना मुक्त तथा सकुशल संपन्न कराने को अपनी समूची ताकत झोंक दी है।


अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानू भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर अभिषेक सिंह ने बीती देर रात जनपद में पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा रामपुर तिराहा, बागोवाली कट पर कांवड मार्ग का निरीक्षण किया।

इस दौरान एडीजी एवं डीआईजी तथा एसएसपी ने कांवड यात्रा मार्ग पर सुरक्षा सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं जैसे बैरिकेडिंग, डायवर्जन, बैरियर, रिफलेक्टर, दिशा हेतु लगाये गये फ्लैक्स बोर्ड आदि का निरीक्षण किया।


इस दौरान तीनों अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एवं उनकी हरसम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवड मार्ग पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने, शिव भक्त श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने, यदि किसी श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने तथा छोटी/बडी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top