आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाला आरोपी अरेस्ट- पुलिस में भेजा जेल

आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाला आरोपी अरेस्ट- पुलिस में भेजा जेल

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया(फेसबुक) पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले अभियुक्त को थाना भोपा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि कांवड यात्रा 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्र्म में थाना भापा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट(फेसबुक) पर एक अभद्र पोस्ट शेयर की गयी जो एक धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से की गयी थी। थाना भोपा पुलिस द्वारा इसका तत्काल संज्ञान लिया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। अरेस्ट किए गए आरोपी के नाम शहजाद पुत्र फैय्याज निवासी दरियावाला बाग रोड कस्बा मोरना थाना भोपा, मुजफ्फरनगर है।

जनपदवासियों से मुजफ्फरनगर पुलिस अपील करती है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने/धार्मिक भावनाएं आहत करने सम्बन्धित पोस्ट शेयर न करें, यदि किसी के द्वारा ऐसी पोस्ट की जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top