किडनैप कर नाबालिग के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार- ऑल्टो कार भी बरामद

किडनैप कर नाबालिग के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार- ऑल्टो कार भी बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों एवं वांछित बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना भोपा पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेप की वारदात में इस्तेमाल की गई ऑल्टो कार भी बरामद कर ली है।


शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी भोपा ने मीडिया कर्मियों को थाना भोपा पुलिस द्वारा हासिल की गई सफलता की जानकारी देते हुए बताया है कि भोपा के रहने वाले पीड़ित ने 30 जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री मेहंदी लगवाने के लिए घर से कह कर गई थी। परंतु वह वापस नहीं लौटी। तलाश करने पर पता चला कि हसन अली पुत्र शमसुद्दीन उर्फ शंभू निवासी ग्राम रहकडा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपनी अल्टो गाड़ी से उसका अपहरण करके ले गया है।

मुकदमा दर्ज करने के बाद लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सब इंस्पेक्टर साजिद खान, हेड कांस्टेबल मेहराज अली, हेड कांस्टेबल रोहतास कुमार, कांस्टेबल आलिम और कांस्टेबल प्रवीण कुमार की टीम गठित की गई थी।


उन्होंने बताया कि गठित की गई टीम ने 6 घंटे के भीतर ही अपहरण करके ले जाएगी लड़की को बरामद कर लिया था। उन्होंने बताया है कि बीती रात नाबालिग के किडनैप और उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी हसन अली को रहकडा राजबाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया है कि पुलिस ने उसके कब्जे से किडनैप में इस्तेमाल की गई ऑल्टो कार भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा अब इस मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top