वांछित चल रहा 15000 का इनामी बदमाश ऐसे लगा पुलिस के हाथ

वांछित चल रहा 15000 का इनामी बदमाश ऐसे लगा पुलिस के हाथ

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार चल रहे चोरों एवं लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे ₹15000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अरुण चाहर, हैड कांस्टेबल अमित कुमार, हैड कांस्टेबल रोहित तेवतिया, कांस्टेबल मनिंदर सिंह, कांस्टेबल सैनी कुमार, कांस्टेबल गगन कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार और कांस्टेबल रवि कुमार की टीम ने फरार चल रहे जनपद बागपत के कस्बा व थाना छपरौली के मोहल्ला धन धन पट्टी निवासी मिथुन उर्फ नीरज पुत्र महावीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर ऊपर 15000 रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर चुंगी नंबर दो के पास से की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top