एनकाउंटर में 10000 के इनामी को लगी गोली- गौकशी के मामले में था वांछित

मुजफ्फरनगर। मेरठ- करनाल हाईवे के नजदीक संपर्क मार्ग पर हुई मुठभेड़ में थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार 10000 के इनामी को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए गौकश को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एसपी देहात आदित्य बंसल एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी बुढ़ाना के नेतृत्व में जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने ₹10000 के इनामी वांछित गौकश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
सीओ बुढ़ाना ने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब मेरठ- करनाल हाईवे पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर संदीप चौधरी, सब इंस्पेक्टर छविकांत, सब इंस्पेक्टर गोविंद चौधरी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल निर्वेश कुमार, कांस्टेबल गौरव पूनिया, कांस्टेबल नकुल सांगवान, कांस्टेबल मोहित कुमार तथा कांस्टेबल राजवीर सिंह को पता चला कि गांव विज्ञाना की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित श्मशान घाट के पास गोकशी के मामले में फरार चल रहा बदमाश मौजूद है और वह कहीं भागने की फिराक में है।
सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक संदिग्ध दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखते ही जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दी और मौके से भागने का प्रयास करने लगा।

बदमाश की ओर से की गई फायरिंग में पुलिस की टीम बाल-बाल चपेट में आने से बची। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे बदमाश को दबोच कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ बुढ़ाना ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान मतलूब पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला पीर शाह विलायत कस्बा व थाना बुढ़ाना के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया है कि बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया है कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ थाना बुढ़ाना पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।