मुठभेड़ में ढेर नहीं पर घायल हुआ शातिर पशु चोर, नई मंडी पुलिस की सफलता

मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना नई मंडी पुलिस ने एक बार फिर सराहनीय कार्रवाई करते हुए एक शातिर पशु चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई 14 अक्टूबर 2025 को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन और डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में, एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में तथा एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ नई मंडी राजू कुमार साव और प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई।
गौरतलब है कि थाना नई मंडी पुलिस टीम हाईवे पर रथेड़ी कट के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी वारदात की योजना बनाकर मोटरसाइकिल से आ रहा है। पुलिस ने तुरंत बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की।
कुछ देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से भागने लगा। पीछा करने पर वह बझेड़ी जंगल की ओर मुड़ा, जहां मोटरसाइकिल फिसलने से गिर गया। बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बदमाश कुनाल उर्फ पवन उर्फ विवेक शर्मा पुत्र रमांकांत शर्मा निवासी ग्राम मेघाखेड़ी, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर (उम्र 25 वर्ष) के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पशु चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में लिप्त शातिर अपराधी है। इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में नई मंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, संदीप कुमार, हैड कांस्टेबल धीरेन्द्र, अमन कुमार, कपिल कुमार शामिल रहे।