पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल

मुजफ्फरनगर। गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे 15 हजार रूपये के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले की जानसठ पुलिस थाना इलाके के मुजफ्फरनगर - मीरापुर मार्ग पर खतौली तिराहे के पास चैकिंग कर रही थी। बताया जाता है कि तभी गांव भलेडी की तरफ में हाईवे पर जाने वाले रास्ते पर एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को आता हुआ दिखाई पड़ा। नजदीक आने पर पुलिस टीम ने उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो वह रुकने के बजाय अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से भगा कर ले जाने लगा।


पुलिस को जब मोटरसाइकिल सवार पर शक हुआ तो पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस के पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। बताया जाता है पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति लाल सिंह पुत्र फक्कड़ सिंह निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़ागांव जनपद सहारनपुर घायल अवस्था में पुलिस ने पकड़ लिया।

बताया जाता है कि पुलिस ने इसके पास से एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की तथा एक तमंचा मय जिंदा खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया है। बताया जाता है कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए लाल सिंह पर सहारनपुर , मुजफ्फरनगर, यमुनानगर, शामली, हापुड़ में लगभग 22 मुकदमे दर्ज है। गैंगस्टर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाली टीम में जानसठ थाने के सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार तेवतिया, धर्मवीर कर्दम, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, जीत सिंह व कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top