दुकान में घुसकर बेरहमी से मिस्त्री की हत्या- पुत्र के शोर पर...

दुकान में घुसकर बेरहमी से मिस्त्री की हत्या- पुत्र के शोर पर...
  • whatsapp
  • Telegram

औरैया। जिले की कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत एक सबमर्सिबल पंप रिपेयरिंग मिस्त्री की उसकी दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जब मृतक का पुत्र दुकान पर पहुंचा तो उसने अपने पिता का रक्तरंजित शव देखा, जिसके चेहरे पर गहरे घाव थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा है। वारदात की खबर फैलते ही दुकान के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहारी निवासी सुरेंद्र शर्मा (70) सर्विस रोड पर स्थित अपने दूसरे मकान में समर रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। उनका बाकी परिवार गांव के पैतृक मकान में रहता है। वह अपने पुत्र हरिओम के साथ काम करते थे।

बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम पुत्र हरिओम गांव वाले घर में चला गया। गुरुवार सुबह जब वह दुकान पर आया, तो उसने देखा कि दुकान अंदर से बंद थी। गेट से झाँक कर देखने पर हरिओम के पैरों तले जमीन खिसक गई, उसके पिता सुरेंद्र शर्मा का रक्तरंजित शव अंदर पड़ा था। चेहरे पर धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव थे। पुत्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत एकत्र हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी फौरन मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top