मर्डर करके फरार हुआ एक लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर-STF ने..
सहारनपुर। मर्डर करने के बाद फरार हुए₹100000 के इनामी बदमाश की उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगा, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
रविवार को जनपद सहारनपुर के गंगोह में एसटीएफ को सूचना मिली थी कि वर्ष 2023 की 8 अगस्त को सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या करने के बाद से फरार हुआ सिराज अहमद किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहा है।
मुखबिर के जरिए जानकारी हाथ लगते ही एसटीएफ की टीम रविवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे बताए गए इलाके में पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए चेकिंग चलाना शुरु कर दिया, इसी दौरान बाइक पर आते हुए दिखाई दिए सिराज अहमद को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक रोकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भागने लगा।
पीछा करते हुए एसटीएफ की टीम ने जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो पुलिस के हथियार से निकली गोली के लगने से सिराज अहमद घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
पीछा कर रही एसटीएफ ने जमीन पर गिरे सिराज को दबोच कर तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सिराज अहमद ने दम तोड़ दिया है। पुलिस को घटना स्थल से एक बाइक, तमंचा और कारतूस मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक सिराज अहमद उर्फ पप्पू पर हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध कब्जे समेत विभिन्न धाराओं में 30 मुकदमे दर्ज है।
पुलिस के हाथों ढेर हुआ सिराज अहमद को माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का करीबी माना जाता है।


