100 की स्पीड से डिवाइडर से टकराई फॉर्च्यूनर- चार दोस्तों की मौत

उन्नाव। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही फॉर्च्यूनर अचानक टायर फटने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसमें सवार चार दोस्तों की मौत हो गई।
मंगलवार को आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए भयंकर सड़क हादसे में गाजियाबाद के रहने वाले चार दोस्तों की मौत हो गई है, टायर फटने से हादसे का शिकार हुए चारों युवक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजधानी लखनऊ जा रहे थे।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक की कार का अचानक से टायर फट गया था, जिससे बेकाबू हुई फॉर्च्यूनर तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर लगते ही जोरदार धमाका हुआ और फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर में फॉर्च्यूनर की छत उड़ गई और बोनट बुरी तरह से पिचककर ड्राइविंग सीट तक पहुंच गया।
मृतको में एक के चेहरे के दो टुकड़े हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे चारों के शव कब्जे में निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।


