अमृतसर में एक किलो आरडीएक्स सहित हथियारों का जखीरा बरामद

अमृतसर, पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में ड्रोन-आधारित सीमा पार तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि शनिवार को चक बाला (थाना अजनाला के अंतर्गत) गाँव के पास सतर्क स्थानीय लोगों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमारी टीमों ने कृषि क्षेत्रों से हथियारों और विस्फोटकों की एक खेप बरामद की।जब्त की गई सामग्री में चार मैगज़ीन के साथ दो .30 कैलिबर पिस्तौल, 30 ज़िंदा कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड, दो लीवर डेटोनेटर , रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर, कमांड मैकेनिज़्म , आठ बैटरियाँ, ब्लैक बॉक्स और 972 ग्राम आरडीएक्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विमान अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस अपने नागरिकों के जीवन की सुरक्षा, सीमा पार से खतरों को बेअसर करने और कानून के शासन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "हम अपने सुरक्षा भागीदारों और समुदाय के साथ मिलकर लगातार काम करना जारी रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पंजाब सुरक्षित, संरक्षित और किसी भी शत्रुतापूर्ण मंसूबों के खिलाफ लचीला बना रहे।"