दर्जनों मुकदमों से सुसज्जित 50 हजारी गौतस्कर हसीन मुठभेड़ में ढेर

हापुड़। तकरीबन दो दर्जन मुकदमों से सुसज्जित गो तस्कर हसीन को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। 50000 रुपए के इनामी गो तस्कर को ढेर करने वाली पुलिस को सूचना मिली थी कि वह तस्कर पशुओं को गाड़ी में भरकर ले जाने की फिराक में है।
कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात डायल 112 पर मिली सूचना के आधार पर कपूरपुर थाना क्षेत्र के सपनावत गांव में कार सवार गो तस्कर की घेराबंदी करते हुए₹50000 के इनामी गो तस्कर हसीन को मुठभेड़ में मार गिराया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब डायल 112 पर गौतस्कर द्वारा पशुओं को गाड़ी में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी। कॉल आते ही एक्टिव हुई पुलिस ने जब सपनावत गांव में कार सवार तस्कर की घेराबंदी कर ली तो पुलिस को देखते ही हसीन ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, दोनों तरफ से आठ राउंड गोलियां चली, एनकाउंटर के दौरान सिर में गोली लगने से हसीन जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा।

कोतवाली प्रभारी विनोद पांडे ने बताया है कि गोली लगने से लहू लुहान हुए हसीन को तुरंत धौलाना स्थित सीएचसी पर ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, हायर सेंटर ले जायें गए हसीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ में पुलिस के हाथों ढेर हुआ 29 साल का हसीन पुत्र इकरार संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के मैनोटा गांव का रहने वाला था और उस पर संभल तथा आसपास के जनपदों में दो दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर हुए हसीन के पास से स्विफ्ट डिजायर कार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।


