जिला कारागार में बंद जरूरतमंद बंदियों को वितरित किये 350 गर्म कम्बल

मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 09.12.2025 को समाज सेवी संस्था अर्पण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरुद्ध जरूरतमंद असहाय बंदियों को 350 गर्म कम्बल वितरित किये गये।

समाजसेवी संस्था की ओर से राजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल व नीरज गोयल आदि उपस्थित रहे तथा नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर की ओर से रूचि शर्मा, लिपिक, स्वच्छ भारत मिशन एवं कपिल कुमार, दीपक सैनी उपस्थित रहे। समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने कम्बल वितरण के दौरान कहा कि गरीब असहाय बंदियों की मदद करना वास्तव में परोपकार का कार्य है।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने सामाजिक संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कारागार में निरुद्ध असहाय व गरीब बंदियों के कल्याणार्थ उठाये जा रहे कदमों में समाजसेवी संस्थाओं की सहभागिता का अहम योगदान है। परोपकार के कार्य से आत्मा पवित्र होती है। इस अवसर पर नीरज कुमार श्रीवास्तव, जेलर दीपक सिंह, हेमराज सिंह, अंकित कुमार, यशकेन्द्र यादव डिप्टी जेलर एवं कारागार स्टाफ तथा बंदीगण उपस्थित रहे।


