करीब साढ़े तीन लाख रुपए के गांजे के साथ 3 तस्कर लगे हाथ- गाडी व..

करीब साढ़े तीन लाख रुपए के गांजे के साथ 3 तस्कर लगे हाथ- गाडी व..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खालापार पुलिस ने तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए की गांजे की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 22 किलोग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो कार तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने थाना खालापार पुलिस द्वारा हासिल की गई कामयाबी की जानकारी देते हुए बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक खालापार महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर विकास सिंघल, सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार गौतम, हैड कांस्टेबल शिवओम भाटी, हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, हैड कांस्टेबल मोहम्मद वकार, हैड कांस्टेबल निखिल कुमार, हैड कांस्टेबल राहुल कुमार, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल यश कुमार एवं कांस्टेबल देवेंद्र सिंह की टीम ने शामली रोड पर बने फ्लावर के पास चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों में सवार तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी ने बताया कि गांजा तस्करों की गिरफ्तारी उस समय की गई जब चेकिंग कर रही पुलिस ने सामने से आई हुई दिखाई दी गाड़ियों को फ्लाईओवर के नीचे रोक लिया।

इस दौरान गाड़ी सवार लोगों ने अपनी कारें वापस मोड़ कर मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों गाड़ियां रुकवा ली और उनकी तलाशी ली।

एसपी सिटी ने बताया कि तलाशी लिए जाने पर गाड़ी के भीतर से 22 किलोग्राम गांजा, 1 हेक्टर कार, एक मारुति स्विफ्ट कार, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मनोज पुत्र मांगेराम निवासी खेडी पट्टी थाना बाबरी हाल निवासी 44 हरिओम अपार्टमेन्ट डौरली थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ, ललित पुत्र राजेन्द्र निवासी डांगरोल, थाना कांधला जनपद शामली तथा मनोज पुत्र सूबे सिंह निवासी बधेऊ कन्नुखेडा थाना कांधला जनपद शामली होना बताए हैं।

एसपी सिटी ने बताया है कि आरंभिक पूछताछ में गिरफ्तार किए गए मनोज पुत्र मांगेराम ने बताया है कि ललित, मनोज और वह आपस में दोस्त हैं और गांजा बेचने का कारोबार करते हैं।

मनोज ने बताया कि आज वह गांजा लेकर ललित में मनोज को देने के लिए आया था, जिसे यह दोनों आगे विभिन्न स्थानों पर ऊंचे दामों पर बेचने वाले थे। उसने बताया है कि हम तीनों गांजा बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top