युवक को गोली मारकर दहशत फैलाने वाले 3 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी पुलिस ने दबदबा बनाने के लिए युवक को घर से बुलाकर गोली मारने और दहशत फैलाने के मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना नई मंडी पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नई मंडी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र तथा कांस्टेबल बलदेव एवं कांस्टेबल हेमराज की टीम ने युवक को घर से बुलाकर उसे गोली मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि 15 मई को समर सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी थाना नई मंडी द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि आकाश, अर्जुन, कुणाल, अमन एवं अलेक्स उर्फ वतन बालियान तथा दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के कहने पर अमन ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें वह बाल बाल बच गए थे। लेकिन फायरिंग से गली में आने जाने वाले लोगों में भगदड़ मच गई थी और उनमें दहशत व्याप्त हो गई थी। इस संबंध में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसके बाद 15 मई को ही अनीता पत्नी स्वर्गीय अजय शर्मा निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी थाना नई मंडी द्वारा तहरीर देते हुए बताया गया था कि उसके पुत्र यश शर्मा को अमन पुत्र नामालूम निवासी भोकरहेडी, वतन बालियान और हर्षित निवासी बसेड़ा, अर्जुन पुत्र धर्मेंद्र निवासी कूकड़ा, कुणाल पुत्र राजीव व अन्य उसके पुत्र यश को घर से बुलाकर ले गए और चाऊमीन की फैक्ट्री के पास उसके पुत्र यश शर्मा के साथ गाली गलौज की और अमन ने अन्य युवकों के कहने पर उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया, गोली चलने से आसपास के लोगों ने दहशत में आकर अपने मकान के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए।
एसपी सिटी ने बताया है कि दोनों घटनाओं के अनावरण के लिए गठित की गई टीम ने 24 घंटे के भीतर आकाश पुत्र धर्मेंद्र निवासी कूकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर, अर्जुन पुत्र धर्मेंद्र निवासी कूकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर एवं कुणाल पुत्र राजीव निवासी कूकड़ा थाना नई मंडी पुलिस को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया है कि पकड़े गए युवकों का आपराधिक इतिहास पुलिस को मिला है।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने बताया है कि हमारे साथी अमन निवासी भोकरहेडी का पहले से ही किसी बात को लेकर यश शर्मा के साथ झगडा चल रहा था। अमन ने हमें बताया कि मेरा यश के साथ झगडा हो गया है, अब मुझे यश से बदला लेना है।
उन्होंने बताया है कि हम सभी ने मिलकर योजना बनाई और जब हम यश की तलाश में जा रहे थे, तभी रास्ते में पचैण्डा रोड पर दुकान के पास एक व्यक्ति जो हमसे झगड़ा करने लगा था, जिस पर हम सभी ने कहा कि गोली मार दो तो अमन ने उस व्यक्ति पर फायर कर दिया, जिससे वह व्यक्ति बाल बाल बचा गया और हम मौके से भाग गये।
उन्होंने बताया है कि कुछ देर पश्चात हम फिर यश की तलाश में उसके घर के पास चाऊमीन की फैक्ट्री के पास पहुंचे और यश को उसके घर से बहाना बनाकर बुलाया। यश हमसे झगडने लगा तो हम सभी ने अमन से कहा कि गोली मार दो तो अमन ने यश के गोली मार दी और हम मौके से भाग गये।
जिस तमन्चे से यश को गोली मारी थी वह तमंचा अमन लेकर भाग गया।