चिकन मांग रहे 7 साल के बेटे का मर्डर-बेलन से कूटकर मां ने लगाया ठिकाने

मुंबई। खाने के लिए चिकन मांग रहे 7 साल के बेटे को निर्दयी मां ने सिर और सीने पर बेलन से प्रहार कर मर्डर करके ठिकाने लगा दिया। इस दौरान पूरी तरह से बेरहम हो चुकी मां ने अपनी 10 साल की बेटी की भी पिटाई की।
सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर जनपद के काशीपाड़ा में रहने वाली चालीस वर्षीया महिला पल्लवी द्वारा चिकन मांगने पर अपने 7 साल के बेटे की बेलन से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि चिकन मांग रहे 7 साल के बेटे के सिर, छाती, पीठ और चेहरे पर पूरी तरह से निर्दयी हो चुकी मां ने बेलन से कई हमले किए।
इस दौरान महिला ने अपनी 10 साल की बेटी पर भी जमकर अपना नजला उतारा और उसे भी पीट-पीट कर घायल कर दिया। भाई बहन की हालत गंभीर होने के बावजूद महिला दोनों को लेकर हॉस्पिटल नहीं गई, जिसके चलते बेटे ने घर पर ही दम तोड़ दिया।

भाई बहन की चीखें सुनकर पड़ोसी जब उसके घर पहुंचा तो बेटा जमीन पर चादर से ढका हुआ पड़ा था, मामला गंभीर मानकर उसने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले की सूचना पातें मौके पर पहुंची पुलिस के सामने मां ने दावा किया कि उसके बेटे की मौत पीलिया से हुई है।
लेकिन जब पुलिस ने चादर उठाई तो बालक की छाती, पीठ और चेहरे पर चोटों के बड़े निशान थे, स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और अन्य अधिकारी भी मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मारपीट में इस्तेमाल बेलन भी जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है।
महिला की पहचान 40 वर्षीय पल्लवी के रूप में की गई है जो अपने पति से अलग रह रही थी।