ढोल नगाड़ों से मुनादी- सपा के कार्यवाहक अध्यक्ष की 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के करीबी एवं समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की संपत्ति पर प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत मुनादी कराते हुए सपा नेता की 7 करोड़ से अधिक संपत्ति को कुर्क किया गया है।
रविवार को अदालत द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत गैंग लीडर घोषित किए गए समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी गुलशन यादव की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू की गई है।

रविवार को नायब तहसीलदार अजय सिंह की मौजूदगी में संग्रामगढ़ इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भदोरिया एवं कुंडा इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने भारी संख्या में दो थानों की पुलिस को साथ लेकर कुंडा में गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव के नाम पर पंजीकृत 112 वर्ग मीटर के प्लाट पर बने मकान को खाली कराया।
प्रशासन ने मौके पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराई। समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गुलशन यादव की आज जो संपत्ति सीज दी गई है उसकी कीमत तकरीबन एक करोड रुपए होना बताई जा रही है। कुर्क किए गए मकान में शराब का ठेका भी संचालित किया जा रहा था।
जिला प्रशासन के आदेश में सपा नेता की लग्जरी गाड़ी और अन्य चल अचल संपत्ति को भी जप्त करने का आदेश दिया गया है। जब्त की जाने वाली कुल सम्पत्ति की वैल्यू 7 करोड रुपए से भी अधिक होना आंकी गई है।