यूट्यूबर ज्योति निकली गद्दार- पाक की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

हिसार। करतारपुर साहब के दर्शन करने के लिए पाकिस्तान पहुंची यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भारत के दुश्मनों के संपर्क में आ गई। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा करने वाली यूट्यूबर को दुश्मन देश के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार को हिसार पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस को यूट्यूबर की 5 दिन की रिमांड मिल गई है।

शनिवार को हिसार पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि डीएसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए 15 मई को यूट्यूबर ज्योति को उसके घर से हिरासत में लिया था। इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम अब ज्योति से पूछताछ कर रही है।
हिसार पुलिस के मुताबिक अरेस्ट की गई ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और वह सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रही थी।
तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति मल्होत्रा पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों की पिछले काफी समय से नजर थी।
पुलिस के मुताबिक अरेस्ट की गई ज्योति मल्होत्रा श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ दो बार पाकिस्तान जा चुकी थी। इसके अलावा एक मर्तबा वह करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए भी पाकिस्तान गई थी।