एम.जी. पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों ने उठाया फिल्म शो का आनंद

एम.जी. पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों ने उठाया फिल्म शो का आनंद

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मनोरंजन और प्रेरक संदेश से भरपूर एक विशेष फिल्म शो का मस्ती भरा आयोजन किया गया। विद्यालय के नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के नन्हें मुन्ने बच्चों को कैंपस में लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म ‘ओवर द हेज’ एम.जी. थियेटर में दिखाई गई, जिसका बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भरपूर आनंद लिया।


फिल्म प्रदर्शन के दौरान स्कूल का वातावरण बच्चों की खिलखिलाहट, तालियों और खुशी से गूंज उठा। रंग-बिरंगे पात्रों और रोचक कहानी ने बच्चों का मन मोह लिया। स्क्रीन पर चल रहे दृश्य बच्चों को कल्पनाओं की दुनिया में ले गए, जहां वे हंसते, चौंकते और आनंद से झूमते नजर आए। यह अनुभव बच्चों के लिए न केवल मनोरंजक रहा, बल्कि उनके मानसिक विकास और सामूहिक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ाने वाला भी सिद्ध हुआ।


इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मनोरंजक और सामाजिक संदेश से ओतप्रोत कहानीपरक फिल्में बच्चों को आनंद देने के साथ-साथ सहयोग, मित्रता और सकारात्मक सोच जैसे मूल्यों से भी परिचित कराती हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को भी बच्चों के लिए ऐसे रचनात्मक और आनंदमयी अवसर उपलब्ध कराने पर बल दिया।

प्रधानाचार्या ने कहा कि एम.जी. पब्लिक स्कूल बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके भावनात्मक और सामाजिक विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। उन्होंने बच्चों की मुस्कान और उत्साह को इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता बताया। फिल्म देखने के बाद बच्चों के चेहरों पर संतोष और एक आनंदमीय खुशी साफ झलक रही थी। कुल मिलाकर यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार और आनंदमयी अनुभव साबित हुआ, जिसने स्कूल परिसर को खुशियों से भर दिया। कार्यक्रम को सुंदरता प्रदान करने में प्राइमरी विंग की शिक्षिकाओं का सहरानीय योगदान रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top