BJP नेता अग्रवाल का तलवार से केक काटते वीडियो वायरल, कांग्रेस ने की...

कोरबा, छत्तीसगढ़ के कोरबा में निवासरत भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल का जन्मदिन समारोह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वायरल वीडियो में वे तलवार से केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में अग्रवाल अपने समर्थकों के बीच गाड़ी के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटते दिख रहे हैं। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तालियां बजाते और खुशियां मनाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा अनुशासन और कानून-व्यवस्था की बात करती है, लेकिन उसके ही नेता गैर-जिम्मेदाराना हरकतें करते हैं। पार्टी ने बद्री अग्रवाल पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वीडियो की जांच की गई है। इसमें बद्री अग्रवाल की पहचान हुई है और गाड़ी के बोनट पर केक रखकर तलवार से काटने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस पर बीएमसी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है।