पिज्जा खाते ही आफत आई- डॉक्टरों ने चार की जान बचाई

पिज्जा खाते ही आफत आई- डॉक्टरों ने चार की जान बचाई

मुजफ्फरनगर। पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में पहुंचकर चटखारे लेते हुए खायें गए पिज्जे ने एक ही परिवार के चार लोगों को अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर कर दिया है। पिज़्ज़ा खाने के कुछ देर बाद परिवार के चार सदस्यों को तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य महकमे ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल कस्बे में रहने वाले परवेज की 32 वर्षीय पत्नी गुलनाज अपने तीन बच्चों 10 वर्षीय फरहान, 8 वर्षीय आलिया और तीन वर्षीय मायरा को साथ लेकर अपने पति के साथ पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गई थी।

बताया जा रहा है कि पिज़्ज़ा खाने के कुछ समय बाद ही सभी को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई, जिसके चलते सभी को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी।


अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर घबराए परिवार के अन्य लोग सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए। डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल अस्पताल में भर्ती परिवार के सभी सदस्यों की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

उधर फूड प्वाइजनिंग की शिकायत की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट पहुंचकर निरीक्षण किया और खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा है कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही परिवार के चार सदस्यों के बीमार होने का कारण स्पष्ट हो सकेगा। यदि रेस्टोरेंट की लापरवाही होना पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top