माइनस 20 डिग्री तापमान-हेमकुंड साहिब में जमी पवित्र झील
चमोली। सर्दी ने अपना सितम दिखाते हुए 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र सरोवर को पूरी तरह से जमा दिया है। इलाके में तापमान माइनस 20 डिग्री पहुंचने से लोग बुरी तरह से ठिठुर उठे हैं।
उत्तराखंड के चमोली में 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में पवित्र सरोवर पूरी तरह से जमा हुआ मिला है। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के नेतृत्व में टीम अपने सामान के रखरखाव के लिए मौके पर गई थी। वहां से शेयर किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हेमकुंड साहिब के पवित्र सरोवर के आसपास के इलाकों में बर्फ की परतें जमी हुई है।
बर्फबारी के चलते इलाके में तापमान माइनस 20 डिग्री पर पहुंच गया है। इस वर्ष नवंबर में हुई पहली बर्फबारी के बाद से दोबारा बर्फ नहीं गिरी थी, लेकिन अब बर्फबारी की वजह से पवित्र सरोवर भी जमने लगा है। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया है कि हेमकुंड साहिब का तापमान 20 डिग्री पहुंच गया है। 5 दिन के भीतर तापमान में 14 डिग्री की गिरावट आई है। उल्लेखनीय है कि इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर की दोपहर 1:00 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे जो 2026 की 25 मई को खोले जाएंगे।


