चप्पल एवं लोअर व टीशर्ट ने कराई XEN की फजीहत- मंत्री ने किया सस्पेंड

चप्पल एवं लोअर व टीशर्ट ने कराई XEN की फजीहत- मंत्री ने किया सस्पेंड

चंडीगढ़। लोअर एवं टी शर्ट के साथ चप्पल पहन पहुंचे XEN को क्लब में एंट्री नहीं दिए जाने पर बिजली विभाग के अधिकारी ने क्लब का कनेक्शन कटवा दिया। मामले की जानकारी जब विभाग के मंत्री को मिली तो उन्होंने XEN को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया।

मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के बिजली मंत्री अनिल विज की ओर से ड्रेस कोड के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अंबाला में बिजली निगम के एक्सईएन हरीश गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है।

निलंबित किए गए XEN पर आरोप है कि वह सोमवार की रात फिनिक्स क्लब में लोअर एवं टी शर्ट के साथ चप्पल पहनकर पहुंचे थे। मौके पर मौजूद क्लब के स्टाफ ने इस पर आपत्ति जताते हुए जब उन्हें क्लब के भीतर प्रवेश नहीं दिया तो अपनी हनक दिखाते हुए XEN ने क्लब का बिजली कनेक्शन कटवा कर वहां अंधेरा करवा दिया।

मंगलवार की सवेरे क्लब के अध्यक्ष ने बिजली विभाग के मंत्री अनिल विज से जब इस बाबत संपर्क किया और उन्होंने XEN की ओर से की गई कार्यवाही की लिखित जानकारी दी तो बिजली मंत्री ने जानकारी जुटाने के बाद XEN हरीश गोयल को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

हालांकि अधिकारी के सस्पेंशन का आधिकारिक पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन अब यह मामला चारों तरफ चर्चा बटोर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top