जादूगरनी बता सीमा हैदर पर हमला- घर में घुसते ही युवक ने दबाया गला

जादूगरनी बता सीमा हैदर पर हमला- घर में घुसते ही युवक ने दबाया गला

नोएडा। अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची सीमा हैदर को जादूगरनी बताते हुए गुजरात से आए युवक ने हमला बोल दिया। दरवाजा खुलते ही गला दबाने वाले युवक ने सीमा को दनादन गई थप्पड़ जड़ दिए। शोर शराबा सुनकर दौड़े परिजनों ने युवक को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने युवक को हिरासत में ले लिया।


नोएडा के रबूपुरा में अपने सोशल मीडिया पति सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर पर शनिवार की देर शाम गुजरात से आये एक युवक ने हमला बोल दिया।

ट्रेन में सवार होकर गुजरात से दिल्ली पहुंचा युवक किसी तरह नोएडा के रबूपुरा स्थित सीमा हैदर के घर पहुंच गया और में गेट पर जोर-जोर से पैर मरने लगा, धमधम की आवाज पर जैसे ही दरवाजा खोला गया वैसे ही घर में घुसे युवक ने सीमा हैदर का गला दबाना शुरू कर दिया और उसके ऊपर तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए।

घटना से बुरी तरह घबराई सीमा हैदर ने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हमलावर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

सीमा हैदर ने जब अफसरों को घटना की जानकारी दी तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आननफानन में मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ किए जाने पर युवक ने पुलिस को बताया कि सीमा ने उसके ऊपर काला जादू कर दिया है।

उधर एसीपी ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं दिखाई दे रही है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर उसकी कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top