बुलेट पर साइकिल की सवारी- युवती ने आगे बैठ बनाई रील- पुलिस ने..

बुलंदशहर। साइकिल की सवारी का मजा लेते हुए लड़की ने बुलेट बाइक पर आगे बैठकर REEL बनाई। मामला वायरल होते ही पुलिस ने REEL के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की रेल बनाते हुए 13000 रुपए का चालान काटकर थमाया है।
दरअसल सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म पर एक्स पर एक व्यक्ति ने रविवार को एक वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ बुलंदशहर पुलिस को टैग किया था।
इस वीडियो में बुलेट बाइक चल रहा युवक अपनी मोटरसाइकिल की टंकी पर एक लड़की को बैठाकर चलता हुआ नजर आ रहा है।
लापरवाही और बेहूदगी की उस समय हद हो जाती है जब बाइक चला रहा युवक बार-बार हाथ छोड़कर बुलेट बाइक को सड़क पर दौड़ाता है, महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही बुलेट बाइक पर सवार युवक और युवती दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ है।
मामले की शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई बुलंदशहर पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो REEL के लिए यातायात के नियमों को तार तार करने वाले युवक एवं युवती यूट्यूबर निकले जो आए दिन अपनी और दूसरों के जीवन को खतरे में डालते वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर लोगों ने कार्यवाही की मांग की है।
उधर पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसके घर पहुंचते हुए REEL के लिए सड़क पर दौडाई गई बुलेट बाइक का विभिन्न मदों में तकरीबन 13000 रुपए का चालान काटकर युवक को थमा दिया।
इस मामले को लेकर एएसपी का कहना है कि वायरल हुआ वीडियो कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है और इस मामले में बाइक का चालान कर दिया गया है।