स्टंट का इनाम- युवक की बाइक सीज- अब भरना पड़ेगा इतना जुर्माना

गोंडा। बाइक पर सवार होकर पॉपुलर होने के लिए स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया है, पुलिस ने बाइक को सीज करने के साथ-साथ युवक को जुर्माना भरने का भी फरमान सुनाया है।
बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्राधिकारी आनंद राय ने बताया है कि 1 जुलाई की रात बाइक पर सवार हुआ युवक यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए मोटरसाइकिल पर करतब दिखाते हुए स्टंट कर रहा था।
इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बाइक पर स्टंट करते हुए अपने साथ दूसरों का भी जीवन खतरे में डालने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।

कप्तान के निर्देश पर सक्रिय हुई कोतवाली देहात पुलिस खोजबीन करते हुए युवक के पास तक पहुंच गई और उसे बाइक के साथ थाने पर लाया गया।
पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई बाइक का₹2000 का चालान किया और धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसकी बाइक को सीज कर दिया।
अब युवक ने पुलिस से माफी मांगते हुए लिखित में अपना माफी नामा दिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क पर अवांछित हरकतें करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इससे पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे।