अलर्ट मोड पर पुलिस- एयरपोर्ट एवं ताज होटल बम से उड़ाने की धमकी

अलर्ट मोड पर पुलिस- एयरपोर्ट एवं ताज होटल बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई। आतंकी अफजल गुरु का जिक्र करते हुए मुंबई एयरपोर्ट एवं ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल मिलते ही अलर्ट हुई सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

शनिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ताजमहल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी में आतंकवादी अफजल गुरु एवं सेवक्कु शंकर का जिक्र करते हुए इन दोनों को दी गई फांसी को अन्यायपूर्ण कार्यवाही बताया गया है।

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा ताजमहल होटल को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मुंबई एयरपोर्ट पुलिस की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया है।

मुंबई पुलिस ने कहा है कि मामला सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे मामले की गहराई के साथ जांच शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top