पहलगाम हमला- गैंगस्टर का भी खोला खून- बोला लॉरेंस हाफिज को मारेंगे

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर पिछले मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले से गैंगस्टर का भी खून खौल उठा है। लॉरेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा है कि अब हाफिज को मारेंगे।
बुधवार को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पहलगाम हमले के बाद एक पोस्ट लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की ओर से जारी किया गया है।
सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट में पाकिस्तान में मुंह दुबकाकर बैठे आतंकवादी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाकर साफ तौर से लिखा गया है कि तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है। अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश भर के लोगों में पाकिस्तान के प्रति गम और गुस्से का माहौल व्याप्त है। सभी देशवासी इस हमले के विरोध में पाकिस्तान पर हमला करने की सरकार से डिमांड उठा रहे हैं।